अन्य ख़बरें
CG Minister of Industry : उद्योग मंत्री 28 दिसंबर को कोरबा जिले के दौरे पर
रायपुर, 27 दिसम्बर I CG Minister of Industry : प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शनिवार 28 दिसंबर को सवेरे 11.00 बजे रायपुर के शंकर नगर स्थित निवास से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 2.00 बजे ग्राम कोहड़िया चारपारा जिला कोरबा पहुंचेंगे।
तत्पश्चात शाम 5.00 बजे तुलसी नगर दुर्गा पंडाल टी पी नगर मे श्रीमद भागवत कथा में शामिल होंगे. मंत्री श्री देवांगन शाम 6.00 बजे सुभाष ब्लॉक एस ई सी एल कोरबा मे गुरु घासीदास जयंती पर्व में शामिल होंगे I