जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG Mountaineer Rahul Gupta : छत्तीसगढ़ के माउंटेनमैन राहुल गुप्ता जनदर्शन में मुख्यमंत्री से मिले, बताया ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी कोजियास्को में करेंगे चढ़ाई

रायपुर, 08 अगस्त। CG Mountaineer Rahul Gupta : छत्तीसगढ़ के माउंटेनमैन राहुल गुप्ता जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले। राहुल ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे 15 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी कोजियासको में चढ़ाई करेंगे। यह चोटी 2228 मीटर ऊंची है और विश्व की सातवीं सबसे बड़ी चोटी है। यहां तापमान काफी कम होने की वजह से बड़ी चुनौती होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया भर की महत्वपूर्ण चोटियों पर फतह हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। हम आपको सरकार की तरफ से हर संभव प्रोत्साहन देंगे। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में युवा एवं कल्याण विभाग के संचालक तनुजा सलाम को निर्देशित किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button