छत्तीसगढ
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सोशल मीडिया और आईटी सेल ने कर्नाटक-महाराष्ट्र को पछाड़ बनी देश में अव्वल

रायपुर, 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया और आईटी सेल ने अन्य राज्यों के सोशल मीडिया और आईटी सेल को पीछे छोड़ते हुए एआईसीसी की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर कर्नाटक और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही।
दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एग्ज़ीक्यूटिव मीट में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया और आईटी सेल को पहला स्थान हासिल करने पर बधाई दी गई।
AICC सोशल मीडिया विभाग के इस महत्वपूर्ण आयोजन में राहुल गांधी विशेष रूप से दो घंटे तक उपस्थित रहे। इसके साथ पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और शशि थरूर के अलावा रणदीप सुरजेवाला मौजूद थे।