
गरियाबंद, 21 जून। CG-Odisha Border : छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमा पर हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ G/19 बटालियन के तीन जवान शहीद हो गए हैं। कुछ जवानों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। घटना मंगलवार शाम को हुई जब सीआरपीएफ के जवानों की टीम ओड़िसा राज्य के नुआपाड़ जिला के भैसंसादनी क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा देने में निकली हुई थी। इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर धावा बोल दिया।
इससे पहले कि जवान मोर्चा संभालते नक्सलियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। दरअसल, नक्सली जवानों को अपने एम्बुश में फसाने की कोशिश कर रहे थे। इसमें तीन जवान बुरी तरह से फंस गए और गोली लगने से शहीद हो गए।
शहीद जवानों (CG-Odisha Border) में शिशुपाल सिंह (ASI) शिवलाल( ASI) और धर्मेंद्र कुमार सिंह (आरक्षक) शामिल हैं। इधर अन्य जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्यवाही की। लगभग डेढ़ से दो घंटे तक हुई फायरिंग में नक्सली भाग खड़े हुए। जवानों का दावा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है और कई नक्सली मारे जाने के साथ ही घायल भी हुए हैं।
हालांकि अब तक एक भी नक्सली (CG-Odisha Border) की बॉडी रिकवर नहीं हो पाई है। वहीं, बस्तर के आईजी सुंदरराज पी से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ पूरी तरह से थम चुकी है और इलाके की लगातार सर्चिंग जारी है। वहीं बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों पर बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर )भी दागे और मौके पर बड़ी संख्या में BGL के अवशेष भी मिले हैं।