खेलछत्तीसगढ

CG Olympics in Bijapur : पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

बीजापुर, 12 नवंबर। CG Olympics in Bijapur : नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पालिका बीजापुर नगर पंचायत भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम के क्लस्टर स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का प्रतियोगिता बीजापुर मुख्यालय स्थित मिनी स्टैडियम में आयोजित हुई।

जिले के खिलाड़ियों में खुशी की लहर : बेनहूर रावतिया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया शुभारंभ एवं समापन के अवसर पर उपस्थित रहे रावतिया ने खिलाड़ियों को संम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह देखने को मिला जिसका मुख्य कारण हमारी परंपरागत खेल है। पारंपरिक खेल को हम सभी ने खेला है किंतु पूरे राज्य  में जिस तरह का आयोजन हो रहा है। उससे हमें अपने पारंपरिक खेलों पर गर्व हो रहा है।

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जिस तरह हमारी (CG Olympics in Bijapur) संस्कृति, परंपरा एवं खेल को संजोने का कार्य किया है। बहुत ही प्रशंसनीय है। अपने उद्बोधन के दौरान सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल में हार होने से निराश नहीं होने बल्कि निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के अर्न्तगत 0-18, 18-40 एवं 40 से अधिक उम्र के तीन वर्गाें के 500 से अधिक महिला पुरूषों ने भाग लिया जिसमें एकल एवं द्वितीय कुल 14 खेलों में प्रतियोगिता हुई, जिसके अर्न्तगत गिल्ली डंडा, भौरा, बाटी, संखली, पिटठूल, खो-खो, कबड्डी, बिल्लस, रस्साकशी इत्यादि खेलों को शामिल किया गया है।

उक्त कार्यक्रम (CG Olympics in Bijapur) में पार्षदगण लक्ष्मण कड़ती, कविता यादव, कलाम खान, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश पैकरा, युवा मितान के अध्यक्ष संजना चौहान, सीएमओ नगरपालिका बंशीलाल नुरेटी सहित नगरीय निकाय भैरमगढ़, भोपालपटनम के सीएमओ, गणमान्य नागरिक, खेल शिक्षकगण उपस्थित थे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन ब्लाक स्तर पर सभी ब्लाकों में हो चुका है। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में भी आज खेल प्रतिस्पर्धा सम्पन्न होने के बाद चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button