शिक्षा

CG RTE : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायकी पहल पर आरटीई को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग सजग

रायपुर, 15 मार्च। CG RTE : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायकी पहल पर आरटीई को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग सजग हो गया है विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी के निर्देशन व लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के लगभग1000 शिक्षकों को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया इस अवसर पर शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य व लोक शिक्षण संचालनालय के अपर निदेशक डॉ योगेश शिवहरे ने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया l

यह उल्लेखनीय है कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अन्तर्गत् वर्ष 2020 से ऑनलाईन प्रवेश एवं विद्यार्थियों की शुल्क प्रतिपूर्ति राशि के अन्तरण की कार्यवाही की जा रही है। प्रायः यह देखने में आया है कि नोडल प्राचार्यों एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आर.टी.ई प्रभारी अधिकारी / कर्मचारियो को पोर्टल तथा प्रक्रिया की समुचित जानकारी नही होने के कारण उनके द्वारा विद्यार्थियो के प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदन के सत्यापन में अनेक त्रुटिया की जाती है जिसके कारण प्रवेश प्रकिया दूषित हो जाती है। इसके साथ ही आर.टी.ई. पोर्टल के संचालन में और भी पारदर्शिता लाने हेतु पोर्टल में आवश्यक सुधार किये गए है।

अतः आर.टी.ई के तहत् होने वाले प्रवेश को त्रुटिरहित एवं पारदर्शी बनाने तथा पोर्टल के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे आर.टी. ई. का वास्तविक रुप से कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी तथा आर.टी.ई के समस्त नोडल प्राचार्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में दिनांक 11 एवं 12 मार्च 2025 को किया गया। इस कार्यक्रम में RTE portal में किए जा रहे संशोधन की जानकारी और पोर्टल के माध्यम से छात्र आवेदन और नोडल अधिकारी के द्वारा प्राप्त आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया के संबंध विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण में सहायक प्राध्यापक श्री आलोक शर्मा ने भी प्रशिक्षण प्रदान कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button