रायपुर, 17 जून। CG Satnami Samaj Election : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रबंध कारिणी, कार्यकारिणी का चुनाव 19 जून को किया जाएगा ।जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा। गुरु घासीदास संस्कृतिक भवन ,गुरु घासीदास कॉलोनी ,न्यू राजेंद्र नगर रायपुर को मतदान केंद्र एवम मतगणना स्थल बनाया गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी एस आर बांधे ने बताया कि मतदाता की पहचान हेतु 17 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है। मत देने हेतु कोई भी एक दस्तावेज मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाचको के प्रतिरूपण को रोकने और उसकी पहचान सुगम बनाने के लिए मतदान केंद्र पर मत डालने के लिए अपनी पहचान स्थापित करने के लिए जिन दस्तावेजों को मान्य किया गया है।
ये वैध दस्तावेज
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र ।
- 2.बैंक / डाकघर फोटो युक्त पारा-बुक।
- पासपोर्ट ।
- आयकर पहचान पत्र (पेन कार्ड)
- आधार कार्ड (CG Satnami Samaj Election)
- राज्य/केन्द्र सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरण या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी संस्थान
द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र ! - फोटो युक्त पेन्शन दस्तावेज |
- मनरेगा जॉब कार्ड।
- फोटो युक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट कार्ड)
- ड्रायविंग लायसेंस
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फोटो युक्त पहचान पत्र
- केन्द्रीय अथवा छत्तीसगढ़ राज्य के माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी 10 वीं व 12 वीं की फोटो युक्त अंकसूची।
- अधिवक्ताओं को जारी फोटो युक्त परिचय पत्र।
- फोटो युक्त नियुक्तता प्रमाण पत्र।
- वैध फोटो युक्त राशन कार्ड (CG Satnami Samaj Election)।
- फोटो युक्त शस्त्र लायसेंस।
एवम - महाविद्यालय / विश्वविद्यालय द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र शामिल है।