Filmmaker अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन…83 की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली, 14 मार्च। Filmmaker : होली के दिन जहां देशभर में जश्न का माहौल है वहीं, इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया है। उन्होंने 83 की उम्र में आज होली (14 मार्च) के दिन अंतिम सांस ली। एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है।
कैसे हुआ देब मुखर्जी का निधन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देब मुखर्जी लंबे समय से बीमार थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। मगर आज सुबह होली के दिन उन्होंने अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। देब मुखर्जी से निधन से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। बॉलीवुड गलियारों में भी सन्नाटा पसर गया है।
देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज 14 मार्च 2025 को मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंच सकती हैं।
एक्ट्रेस काजोल के करीबी रिश्तेदार थे देब मुखर्जी
देब मुखर्जी की बात करें तो वो मुखर्जी परिवार का हिस्सा थे, जिनका इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से गहरा कनेक्शन रहा है। देब मुखर्जी एक्टर जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी के छोटे भाई थे, जिनकी शादी काजोल की मां और एक्ट्रेस तनुजा से हुई थी। इस तरह देब मुखर्जी रिश्ते मे बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और तनिषा मुखर्जी के चाचा थे। उनके बेटे अयान मुखर्जी एक फेमस निर्देशक हैं, जो वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
देब मुखर्जी कई सालों से ‘नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल’ का आयोजन कर रहे थे, जो मुंबई का सबसे बड़ा दुर्गोत्सव माना जाता था। इस दौरान उनका भतीजी काजोल और तनीषा मुखर्जी संग खास बॉन्ड देखने को मिलता था। कम ही लोग जानते हैं कि देब मुखर्जी की बेटी सुनीता की शादी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई है।
फिल्मों में छोड़ी गहरी छाप
देब मुखर्जी 60 और 70 के दशक के फेमस एक्टर थे। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था। देब मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में तुलसी तेरे आंगन की, आंसू बने अंगारे, हैवान जैसी फिल्मों में काम किया था।