स्वास्थ्य

Children Corona Infected : पिछले दो महीने में 446 नए मामले सामने आये

सरगुजा, 2 अगस्त। Children Corona Infected : सरगुजा जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं जून व जुलाई में 446 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जिसमें से होम आइसोलेशन में 365 लोगों को स्वस्थ्य होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्चार्ज किया गया।

भर्ती व उपचार की नौबत कम

कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच छोटे बच्चे (Children Corona Infected) की बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरगुजा में तीन साल की एक मासूम बच्ची को भी संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। वहीं पिछले चार दिनों में 9, 11, 14, 12 साल तक के भी बच्चे पॉजिटिव मिले।

होम आइसोलेशन के जिला नोडल अधिकारी डॉ शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि सरगुजा में कोरोना के नए संक्रमितों की हर रोज पहचान हो रही है। सर्दी, खांसी व बुखार के सामान्य लक्षण होने पर संक्रमितों को होम आइसोलेशन को अनुमति दी जा रही है।

स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती व उपचार की नौबत कम आ रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी संक्रमित से संपर्क होने पर मास्क पहनने से संक्रमण का खतरा काफी कम होता है।

वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश भजगावली ने बच्चों के वैक्सिनेशन संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सरगुजा में अब तक 12 से 17 आयु वर्ग के 87 प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। 6760 बच्चों को अभी लगना बाकी है। जिले में कुल 52 हजार बच्चों को टीका लगाया जाना है।

वर्तमान में एक्टिव केस 90

बता दें कि सरगुजा जिले (Children Corona Infected) में अब तक 38066 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 37726 मरीज रिकवर होकर अस्पताल व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हो चुके है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 90 है। वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 250 लोगों की मृत्यु हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button