CM ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बैलेट डर क्यों?
रायपुर। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में “गांधी और आधुनिक भारत” विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के शुभारंभ cm भूपेश बघेल ने किया। उस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। राज्य निर्वाचन आयोग में भाजपा के शिकायत किए जाने पर भूपेश बघेल ने कहा कि, भाजपा इतनी भयभीत क्यों है? बैलेट से अगर चुनाव हो जाएगा तो डर क्यों हैं। बैलेट से पहले ही सब जगह चुनाव होता रहा है। यहां भी नगरी निकाय चुनाव या पंचायत चुनाव यदि बैलेट से होगा तो भाजपा को डर क्यों सता रहा है। बैलेट से चुनाव कराने पर विभाग निर्णय लेंगे, लेकिन भाजपा तो पहले ही दहशत में है।
ईवीएम से चुनाव कराने भाजपा कर रही मांग
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में नगरी निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं। जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन इस चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किए जाने पर विचार किए जाने की बात सामने आ रही है, जिसे लेकर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में अपना विरोध दर्ज कराया है। बीजेपी इन चुनावों को भी ईवीएम मशीन के माध्यम से कराए जाने की मांग कर रही है।