छत्तीसगढ

CM का गोल बाजार के व्यापारियों ने जताया आभार

रायपुर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर के गोल बाजार व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की और गोल बाजार व्यापारियों को मालिकाना हक प्रदान करने के फैसले पर उनका आभार जताया।

इस मौके पर गोल बाजार व्यापारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुलाकात के दौरान व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मालिकाना हक दिए जाने के फैसले से सभी व्यापारी प्रसन्न और उत्साहित है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। व्यापारियों को मालिकाना हक दिए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। इस फैसले से लगभग एक हजार व्यापारियों को मालिकाना हक मिलेगा। उल्लेखनीय है कि गोल बाजार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन के साथ ही गोल बाजार के विभिन्न व्यापारी संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button