छत्तीसगढ

CM ने PM से की फोन पर चर्चा: केंद्र से छत्तीसगढ़ के लिए पर्याप्त वैक्सीन की है मांग, ऑक्सीजन की कमी से उद्योगों के बंद होने पर चिंता जताई

रायपुर, 16 मई। कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान राज्य में कोरोना की स्थिति, नियंत्रण की कोशिशें और वैक्सीनेशन की जानकारी ली। इधर, मुख्यमंत्री में राज्य में वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए केंद्र से पर्याप्त वैक्सीन की मांग की। इसके अलावा उद्योगों के लिए भी 20% ऑक्सीजन सप्लाई की बात कही।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रदेश में टीके की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। इसकी वजह से इसकी वैक्सीनेशन की गति प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तभी तेजी से वैक्सीन लगाई जा सकती है। मुख्यमंत्री ने उद्योगों की चिंता भी प्रधानमंत्री से साझा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। केंद्र सरकार के आदेश का उत्पादन का 100 प्रतिशत मेडिकल सप्लाई के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में ऑक्सीजन पर आश्रित उद्योग बंद हो गए हैं। उन्होंने प्रदेश में उत्पादित ऑक्सीजन का 80 प्रतिशत अस्पतालों को और 20 प्रतिशत हिस्सा छोटे उद्योगों को उपलब्ध कराने की मांग की। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

‘जहां केस ज्यादा, वहां वैक्सीनेशन भी ज्यादा’
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि प्रदेश में टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में भी तेजी से की जा रही है। ​​​​​यहां ​​पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है। मरीजों की संख्या घट रही है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिन इलाकों में अभी भी केस बढ़ रहे हैं वहां अतिरिक्त टीमें लगायी गई हैं। अस्पताल में बिस्तरों की पूरी जानकारी ऑनलाइन कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button