छत्तीसगढ

CM पहुंचे दशगात्र कार्यक्रम में, परिवार से मिलकर हुए भावुक

सूरजपुर। आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल हेलिकाप्टर के माध्यम से पार्वतीपुर पहुॅचकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पिता स्व. दखलुराम भगत के दषगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने खाद्य मंत्री के श्री भगत के पिता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित किया। इसके पष्चात् उन्होनें श्री भगत को शोक के इस घड़ी में धैर्य रखने के लिए कहा और ढांढस बंधाया। साथ ही शोक संतप्त परिवार के सदस्यों व पार्वतीपुर के ग्रामीणों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल भावुक होकर सभी को धैर्य रखने के लिए कहा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने भी स्व दखलूराम भगत को श्रद्धांजलि अर्पीत की।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के पिता के आकास्मिक निधन विगत 9 मार्च को रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया था। इसके बाद मंत्री श्री भगत ने परिवार सहित अपने गृहग्राम पार्वतीपुर में सामाजिक रिति-रिवाजों का निर्वहन कर रहें हैं। मंत्री श्री भगत के पिता जी का दशगात्र, चन्दनपान एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम यहां पार्वतीपुर में था। इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमनगर खेलसाय सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह, गुलाब कमरों , विधायक लुण्ड्रा चिंतामणी महाराज, विधायक भटगांव पारसनाथ राजवाड़े, विधायक रायपुर विकास उपाध्याय, विधायक भिलाई देवेंद्र यादव, विधायक बैकुंठपुर सुश्री अम्बिका सिंहदेव, विधायक जांजगीर चांपा नारायण चंदेल, विधायक पालीतानाखार मोहित राम, विधायक खल्लारी द्वारिकाधीष यादव, विधायक जशपुर श्री विनय कुमार भगत, विधायक पत्थलगांव श्री रामपुकार सिंह, विधायक कुनकुरी यु.डी.मिंज, पूर्व विधायक मरवाही अमीत जोगी, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, महापौर अम्बिकापुर अजय तिर्की, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव टामन सिंह सोनवानी, कमिश्नर सरगुजा इमिल लकड़ा, सरगुजा रेंज के महानिरीक्षक रतनलालडांगी, कलेक्टर दीपक सोनी, सरगुजा कलेक्टर सारांष मित्तर, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button