जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क

CM Baghel Bhent Mulakat : युवाओं से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे सीएम बघेल, दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत, स्केच और पेंटिंग भेंट कर छात्रों ने किया स्वागत

अंबिकापुर, 22 अगस्त। CM Baghel Bhent Mulakat : सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर के हॉकी स्टेडियम पी.जी. कॉलेज मैदान पहुंच गए है। वहीं सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण एवं राजगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में सरगुजा के केआर कॉलेज के छात्र अंकित गुप्ता, आई एन आर सी कॉलेज की छात्रा वैशाली, पी जी कॉलेज की छात्रा अनु विश्वकर्मा, होलीक्रॉस कॉलेज की छात्रा मानसी चौरसिया ने मुख्यमंत्री को स्केच भेंट किया। पी जी कॉलेज कोरिया के छात्र कृष्णा राजवाड़े तथा एन ई एस कॉलेज जशपुर के छात्र हेमराज राम ने पेंटिंग भेंट की।

CM Baghel Bhent Mulakat : युवाओं से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे सीएम बघेल, दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत, स्केच और पेंटिंग भेंट कर छात्रों ने किया स्वागत 

कार्यक्रम के मुख्य मंच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सलाहकार राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं।

अम्बिकापुर मुख्यालय के पी. जी. कॉलेज हॉकी स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में भारी जोश के बीच विभिन्न जनप्रतिनिधि, सरगुजा संभाग के 6 जिलों कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर -रामानुजगंज व जशपुर के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री का हुआ आगमन।

मंच में आने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया।

युवाओं ने भेंट किया स्केच और पेंटिंग 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button