छत्तीसगढराज्य

CM Hareli Tihar Photo : मुख्यमंत्री ने प्रथम त्यौहार पर की कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना

गौमाता को मुख्यमंत्री जी ने चारा खिलाया और उसकी पूजा कीl

रायपुर, 28 जुलाई। CM Hareli Tihar Photo : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की। गौमाता को मुख्यमंत्री जी ने चारा खिलाया और उसकी पूजा कीl

गौमाता को मुख्यमंत्री जी ने चारा खिलाया और उसकी पूजा कीlराउत नाचा, करमा नृत्य, आदिवासी नृत्य के लोक कलाकार परंपरागत छत्तीसगढ़िया वाद्य यंत्रों के धुन पर थिरक रहे हैंl
हरेली पर्व पर पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना की l

स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन राशि का किया वितरण

स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन राशि का किया वितरण किया l (CM Hareli Tihar Photo) चिन्हित गौठानों में गौमूत्र क्रय करने,  गौमूत्र टेस्टिंग किट का शुभारंभ कियाl

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button