छत्तीसगढ

CM in Khallari Assembly : सीएम बघेल ने किसान की शिकायत पर कलेक्टर को किया तलब

रायपुर, 14 दिसम्बर। CM in Khallari Assembly : भेंट-मुलाकात तहत आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खल्लारी विधानसभा के ग्राम बागरपाली एवं ग्राम एम.के. बहरा में आम जनता से मिले साथ ही बागबाहरा में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मिले। स्थानीय जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। बाद लोगों के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री ने ली सेल्फी। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव उपस्थित हैं।

भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल को ग्राम हरनादादर निवासी हितग्राही ने बताया कि किसानों को वन अधिकार पट्टा नहीं मिल पा रहा है। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को तलब करते हुए मामले के जांच करने के निर्देश दिए।ओमप्रकाश साहू, चुरकी निवासी ने बताया कि वे 2 एकड़ जमीन के मालिक हैं, 40 हजार का ऋण था जो माफ हुआ है। योजनाओं का लाभ मिल रहा है, हम सब खुश हैं। समय से पैसा मिल जाता है। किसान ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री को आत्मीयता से अपने घर छट्ठी कार्यक्रम में आने का न्योता भी दिया।

ग्राम कामरौद निवासी किसान जितेंद्र साहू ने (CM in Khallari Assembly) बताया मेरी 17 एकड़ जमीन 2 लाख 50 हजार का कर्ज माफ हुआ है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पूरा लाभ मिल गया है, किश्त मिल गया है। इससे हुई आय से डेढ़ एकड़ खेत खरीदा है, घर भी बनाया है। घोंच निवासी दिव्यांग लाभार्थी ने बताया कि गांव में हाट बाजार क्लिनिक की गाड़ी आती है। घर के सामने क्लीनिक लगता है। मुफ्त में इलाज होता है, दवाई भी मुफ्त मिलती है, जांच का भी पैसा नहीं लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मुफ्त में इलाज का व्यवस्था कर रही है, इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

खल्लारी विधानसभा में घोषणा

  1. बगारपाली तालाब का सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।
  2. ग्राम पंचायत बगारपाली के लिये नये भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
  3. कोमाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किया जायेगा।
  4. ग्राम कोमाखान में शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।
  5. गड़बेड़ा – सिंधुपाली – परसापाली मार्ग और पुल-पुलिया निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
  6. हनुमानडीह जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों की रिमॉडलिंग, लाइनिंग और मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
  7. ठाकुरदिया जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों का रिमाडलिंग एवं लाइनिंग तथा मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
  8. शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में ओपन स्टेडियम की स्वीकृति दी जायेगी।
  9. उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जायेगा।
  10. बगारपाली से तेंदुकोना पक्की सड़क निर्माण।
  11. कौहाकूड़ा से खुसरूपाली सड़क निर्माण।
  12. बगारपाली में राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन।
  13. खुसरूपाली में मंगल भवन।
  14. कौहाकूड़ा हाई स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जहान सिंह के नाम पर होगा।
  15. घोंच में उप स्वास्थ्य केंद्र (CM in Khallari Assembly) की घोषणा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button