जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CM Jandarshan : मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम

रायपुर, 27 जून। CM Jandarshan : मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में चल रहे जनदर्शन कार्यक्रम में जीएनएम प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नर्सिंग प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार बीएड प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों और बस्तर संभाग से आए शिक्षकों ने भी भेंट की।

बेकिंग

मुख्यमंत्री श्रीविष्णु देव साय को जनदर्शन कार्यक्रम में महाविद्यालय अतिथि व्याख्याताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार छत्तीसगडी छात्र संगठन, अनियमित कर्मचारी महासंघ ने भी ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जनदर्शन कार्यक्रम में रायपुर शहर के शांति नगर निवासियों की समितियों ने राखड से होने वाले दिक्कतों के बारे अवगत कराते हुए इस समस्या से मुक्ति दिलाने और स्वच्छता निरीक्षक के प्रतिनिधि मण्डल ने स्वच्छता निरीक्षकों की भर्ती की मांग की। धोबी महासंघ ने भी मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जनदर्शन कार्यक्रम में किसानों ने फसल नष्ट होने के संबंध में ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसी प्रकार लोगों ने अनुचित कब्जा हटाने, मनरेगा, बीमारी के इलाज के संबंध में मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपा।

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम
जनदर्शन कार्यक्रम
जनदर्शन कार्यक्रम
जनदर्शन कार्यक्रम
जनदर्शन कार्यक्रम

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button