जनसंपर्क मध्यप्रदेश

CM Shivraj : मुख्यमंत्री नरसिंहपुर के ग्राम हीरापुर पहुँचकर स्वामी षड़मुखानंद जी महाराज का लिया आशीर्वाद

भोपाल, 03 जुलाई। CM Shivraj : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक साधना सिंह के साथ गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत के ग्राम हीरापुर में नर्मदा तट स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में संत स्वामी षड़मुखानंद स्वामी जी महाराज (हीरापुर वाले) से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने चरण पादुका पूजन कर स्वामी जी महाराज का माल्यार्पण और शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की समृद्धि और जनता की खुशहाली की मंगल कामना की। उन्होंने गुरूपूर्णिमा की सभी को शुभकामनाएँ दी और कहा कि गुरू अपने शिष्यों को सही राह दिखाते हैं। गुरू-कृपा हम सभी पर बनी रहे। गुरू के आशीर्वाद से जीवन सफल बने और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।

पंगत में बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया

मुख्यमंत्री चौहान ने मंदिर प्रांगण में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। साथ में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, जन-प्रतिनिधि और श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button