छत्तीसगढ

CM Statement : बीजेपी की नई कार्यकारिणी को लेकर सीएम बघेल ने कही ये बात

रायपुर, 12 सितंबर। CM Statement : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ के लिए अभी-अभी हुए रवाना। रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी की नई कार्यकारिणी को लेकर बयान दिया।

मुख्यमंत्री कहा कि, भाजपा आरएसएस को बिना विश्वास में लिए फैसले ले रही है। इससे साफ हो गया कि आरएसएस और भाजपा में दरार बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि, रायपुर में हो रही समन्वय बैठक इसी भाजपा और आरएसएस के बीच बैठक इसी लिए हो रही है। डी पुरंदेश्वरी को बैठक लेते-लेते हटा दिया जाता है। 15 राज्यो के प्रभारी बदल दिए जाते है। आरएसएस को बताते तक नही, इसलिए मोहन भागवत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तलब किया है।

गैरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज से चार दिन के लिए अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान का आगाज कर रहे है। मुख्यमंत्री बघेल 12 सितंबर से 15 सितंबर तक रायगढ़ जिले के लैलूंगा, खरसिया और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे।

जनता से लेंगे योजनाओं का फीडबैक

मुख्यमंत्री आम जनता से योजनाओं का फीडबैक लेने के साथ ही दौरा कार्यक्रम के दौरान विधानसभाओं में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शासकीय प्राथमिक शालाओं, आंगनबाड़ियों, तहसील कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्रों, राशन दुकानों एवं अन्य सरकारी कार्यालयों का भी निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल आवश्यक सुधार के निर्देश एवं आवश्यक कार्रवाई (CM Statement) भी कर रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button