छत्तीसगढराज्य

Collector ka Action : सड़कों पर कलेक्टर्स…किसी ने सुधारा पैचवर्क…तो किसी ने मिक्स मटेरियल टेंपरेचर किया चेक

रायपुर, 3 नवंबर। Collector ka Action : कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां जल विहार कॉलोनी के मुख्य मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क की मोटाई एवं डामर मिक्स मटेरियल का टेंपरेचर भी जांच किया।

कलेक्टर भुरे ने मरम्मत एवं डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता परीक्षण उपरांत सड़कों के गड्ढे में सामग्री भरने के बाद कंप्रेसर मशीन से व्यवस्थित रूप से समतल करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले की सड़कों का पेंच रिपेयरिंग और संधारण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तेजी से सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि सड़कों के मरम्मत का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Collector ka Action) के निर्देश पर सड़क निर्माण एजेंसियां ​​तेजी से सड़कों का सुधार व निर्माण कार्य कर रही हैं। हाल ही में बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस संबंध में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सुधार एवं निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने खुद गुणवत्ता जांचने के लिए डामर को हाथ से छूकर सड़क पैचवर्क के काम में सुधार करते दिखे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button