छत्तीसगढ
छत्तीसगढ़ बीपीसीएल एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपए राशि दान

रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में जरुरतमंदो की सहायता के लिए बडी संख्या में स्वयंसेवी तथा अन्य संस्थान,संगठन और ब्यक्ति खुले मन से दान कर रहे है। इसी तारतम्य में आज छत्तीसगढ़ बीपीसीएल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा विधायक कुलदीप जुनेजा की उपस्थिति में रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 5 लाख रुपये का चेक प्रदान की। इस अवसर पर बीपीसीएल के टेरेटरी मैनेजर अभिजीत पनारी, छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट एवं सेक्रेटरी अकरम बुखारी भी उपस्थित थे।