छत्तीसगढ

Gang Rape : कमल विहार में फिर गैंगरेप, अंधेरे और सुनसान का फायदा…

रायपुर, 13 दिसंबर। रायपुर के कमल विहार इलाके में 16 साल की एक लड़की के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवकों ने लड़की को पचपेड़ी नाका इलाके में छोड़कर भाग निकले। 10 दिसंबर को हुई इस वारदात के बाद अब लड़की परिजनों के साथ थाने शिकायत करने पहुंची। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने भी फौरन एक्शन लेते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया। दोनों बदमाश लड़की के दोस्त थे और ऑटो चलाने का काम करते थे।

सुनसान इलाके में ले जाकर बारी बारी से बनाया संबंध

रायपुर के कोतवाली थाने की पुलिस ने इस केस में आरोपी जावेद और रहमान अली को पकड़ा है। इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक दोनों पहले से ही लड़की को जानते थे। ऑटो में ही सवार होकर लड़की के मोहल्ले में गए। उसे मिलने के लिए बुलाया इसके बाद साथ घुमाने ले जाने की बात कही।

लड़की भी अपने घर में कहीं और जाने का बहाना करके निकल गई। जावेद और रहमान लड़की को कमल विहार इलाके में लेकर गए। कुछ देर इधर-उधर की बातें करने के बाद दोनों ने लड़की को पकड़ लिया। बारी-बारी से दोनों ने लड़की के साथ संबंध बनाए। इसके बाद लड़की को जान से मारने उसके घर वालों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर भाग गए।

युवती बदहवास हालत में पैदल पहुंची घर

16 साल की लड़की को युवक कमल विहार से अपने ही ऑटो में लेकर पचपेड़ी नाका के पास आए, लड़की को उतारा और डरा-धमकाकर भाग गए। चौराहे से करीब 3 किलोमीटर दूर अपने घर लड़की बदहवास हालत में पैदल पहुंची। उसने परिजनों को सारी बात बताई। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। आरोपियों को मोबाइल नंबर और उनके ऑटो ये ट्रेस करते हुए पुलिस ने उन्हें उनके घरों से दबोच लिया। फिलहाल इस गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश लॉकअप में हैं।

पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी ही घटना

आपको बता दें कि यह नया बसाहट क्षेत्र है। कमल विहार एक बहुत बड़ा इलाका है, जहां कई घर आधे-अधूरे बने पड़े हैं। कई घर बने तो हैं, लेकिन वे पूरी तरह से वीरान है। शाम 5 बजे के बाद इलाके में अंधेरा परसा रहता है। इससे पहले भी इस इलाके में ऐसी ही घटना हो चुकी है। कमल विहार के प्रवेश द्वार से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा दिखता है। इस क्षेत्र में एक निजी अस्पताल भी है। यहां से कोई भी महिला या अन्य पांच बजे के बाद दो पहियों पर नहीं निकल सकते। अंधेरे के कारण एक डर होता है और इसी का फायदा शातिर लोग उठाते हैं। पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button