छत्तीसगढराजनीती

Congress Defeat : हारने के बाद EVM की बात उठाना उचित नहीं है…! पूर्व CM बघेल को लेकर Ex Deputy CM बोले…? सुने VIDEO

रायपुर, 08 दिसंबर। Congress Defeat : पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी की बैठक को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से बात की। हार के बाद विपक्षी नेताओं की तरफ से ईवीएम पर सवाल उठाए गए हैं। इसको लेकर जब पत्रकारों ने टीएस सिंहदेव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ”हारने के बाद EVM की बात उठाना उचित नहीं है लेकिन मैं ईवीएम के पक्ष में नहीं हूं। विकसित देशों ने इस प्रणाली को छोड़ दिया है।”

हार को लेकर बूथ से लेकर मुझ तक हर व्यक्ति जिम्मेदार

छत्तीसगढ़ में जनता ने हराया या ईवीएम ने? इस सवाल पर सिंहदेव ने कहा, ”हार के बाद ईवीएम का मुद्दा उठाना उचित नहीं लगता। मैं ईवीएम के पक्ष में इसलिए भी नहीं हूं क्योंकि विकसित से विकसित देश ने इस प्रणाली को त्याग दिया है। वहां बैलट से ही वोटिंग होती है। चाहे अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन और जापान हों, तकनीक में वे हमसे  ज्यादा ही होंगे, हमसे कम नहीं होंगे। उन्होंने ईवीएम को त्याग दिया है तो हमें भी त्याग देना चाहिए। ये समय नहीं है कि चुनाव में विपरीत परिणाम आए और उस पर चर्चा की जाए।”

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक पर सिंहदेव ने कहा, ”आज समीक्षा बैठक होनी है। हमें एजेंडा नहीं दिया गया, लेकिन चुनाव में जो परिणाम आए हैं, उसके संदर्भ में ही चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी। रिपोर्ट तो नहीं मांगे गए हैं लेकिन जो सवाल आएंगे उसके जवाब दिए जाएंगे।” वहीं जब उनसे पूछा गया कि छ्त्तीसगढ़ में सीएम बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया तो हार की जिम्मेदारी किसकी है? इस पर सिंहदेव ने कहा कि बूथ से लेकर मुझ तक हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, हर किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

हम शहरी और आदिवासी क्षेत्र में पीछे रह गए

सिंहदेव ने कहा कि ”चुनाव के परिणाम की बात जहां तक है तो हम आदिवासी (Congress Defeat) और अर्बन क्षेत्र में पीछे रह गए। अर्बन-सेमी अर्बन में हम 3 या चार सीट ही जीत पाए। आदिवासी इलाके में 29 में 11 सीटें ही जीत पाएं. वोट शेयर हमारा गिरा नहीं भी है तो बीजेपी का 14 प्रतिशत बढ़ गया है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button