छत्तीसगढ

CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में मिले 32 कोरोना पॉजिटिव, 2 मरीज हुए डिस्चार्ज, एक्टिव केस की संख्या 344…

 रायपुर। प्रदेश में शनिवार को 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें जिला कोरिया से 20, बलरामपुर से 6, कांकेर 4 व रायपुर 2 मरीज मिले हैं. आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 344 सक्रिय मरीज हैं। एम्स रायपुर में 80 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 91 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 50 मरीज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 24 एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 27, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 35, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 5 मरीज भर्ती है। वहीं एम्स रायपुर से जिला बालोद व मुंगेली के 01-01 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।

वर्तमान में 50881 यात्री, व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं। प्रदेश में कुल 19288 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 709637 जिनमें वर्तमान में कुल 214350 लोग क्वारेंटीन में रखे गए हैं। आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 319 यात्रियों की अन्य राज्यों से छ.ग. वापसी हुई। आज ट्रेन में कुल 51 श्रमिकों की छत्तीसगढ़ वापसी हुई। परीक्षण के बाद सभी की निर्देशानुसार व्यवस्था की गई।

WHO Situation Report – 130 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 5701337 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 357688 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य प्रभावित हैं, जिनमें कुल 173763 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 4971 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 66417 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 64762 परिणाम निगेटिव प्राप्त हए हैं तथा 1208 की जांच जारी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button