CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में शनिवार को मिले 515 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
रायपुर, 17 जनवरी। आज 566 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 515 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,82,760 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 6,867 है।
आज 566 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 515 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,82,760 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 6,867 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/9MB5MrfEjH
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 16, 2021
” style=”font-size: 16px; line-height: 24px; color: rgb(34, 34, 34); margin-bottom: 10px; float: left; width: 344px;”>
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले के मुकाबले कुछ कम हुई है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है. इस बीच कोरोना के नए स्ट्रेन ने भी तहलका मचाया हुआ है. छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है. इसी बीच शनिवार को प्रदेश में 5 हजार 577 लोगों को कोरना वैक्सीन लगाया गया.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 515 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6 हजार 867 है. कोरोना वायरस की वजह से शनिवार को 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 551 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 93 हजार 178 है.