छत्तीसगढ

Custom Milling : अब तक 97.28 लाख मीटरिक टन धान का उठाव

रायपुर, 2 अप्रैल। Custom Milling : राज्य में कस्टम मिलिंग के लिए एक अप्रैल तक 97.28 लाख मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है। छत्तीसगढ़ द्वारा केन्द्रीय पूल में चावल जमा कराने के मामले में भी तेजी से काम किया जा रहा है।

अब तक केन्द्रीय पूल में 33.78 लाख मीटरिक टन चावल जमा कराया जा चुका है, जिसमें भारतीय खाद्य निगम में 17.90 लाख मीटरिक टन और नागरिक आपूर्ति निगम में 15.88 लाख मीटरिक टन चावल शामिल है।

केन्द्रीय पूल में 33.78 लाख मीटरिक टन चावल जमा

खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया (Custom Milling) कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ ही उठाव एवं कस्टम मिलिंग का काम तेजी शुरू कर दिया गया था। राज्य में अब तक डीओ और टीओ के माध्यम से 97.28 लाख मीटरिक टन धान का रिकार्ड उठाव हो चुका है। वर्मा ने बताया कि 75 लाख 03 हजार मीटरिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है।

उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 74 लाख 37 हजार मीटरिक धान का उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार 23 लाख 9 हजार मीटरिक टन धान के परिवहन के लिए टी.ओ. जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध समितियों से 22 लाख 90 हजार मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है। इस साल केन्द्रीय पूल में 61.65 लाख मीट्रिक टन अरवा चावल जमा कराया जाना है।

उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन (Custom Milling) वर्ष 2021-22 में पंजीकृत 21 लाख 77 हजार किसानों से समर्थन मूल्य पर लगभग 98 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी की गई है। धान खरीदी की एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत लगभग 20 हजार करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रदेश के 1 लाख 24 हजार अर्थात् 6 प्रतिशत अधिक किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button