छत्तीसगढराज्य

Custom Milling : 8 मिलर्स से कस्टम मिलिंग की अधिक भुगतान राशि की हुई वसूली

रायगढ़, 12 जुलाई। Custom Milling : 10 राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग का दोहरा भुगतान के संबंध में खबरे प्रकाशित हुयी थी। जिसके संबंध में जिला विपणन अधिकारी शंभू गुप्ता ने बताया कि कस्टम मिलिंग बिल का भुगतान मुख्यालय के ऑनलाईन मॉड्यूल के आधार पर ही किया जाता है।

दो मिलर्स से वसूली की कार्यवाही जारी

चूंकि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 का कस्टम मिलिंग भुगतान हेतु मुख्य बिल के उपरांत एनआईसी द्वारा पूरक बिल बनाने हेतु प्रावधान किया गया था।ऑनलाईन मॉड्यूल में कुल 127 पूरक देयक तैयार किया गया। जिसमें 10 राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग बिल मॉड्यूल के तकनीकी त्रुटिवश अधिक भुगतान होना (Custom Milling) पाया गया। साथ ही इस प्रकार की आधिक्य भुगतान राज्य के अन्य चार जिलों में भी पाया गया।

अधिक भुगतान के संबंध में मुख्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया तथा सभी 10 मिलर्स को वसूली के संबंध में आदेश जारी किया गया। जिसमें से आज दिनांक तक 8 मिलर्स द्वारा चेक/आरटीजीएस के माध्यम से राशि वापस जमा कर दिया गया है। शेष दो मिलर्स द्वारा भी 2-3 कार्य दिवस में राशि जमा करने के लिए समय मांगी गयी है।

उक्त सभी मिलर्स 2020-21 एवं 2021-22 में भी पंजीकृत है, जिसकी कस्टम मिलिंग की राशि भुगतान किया जाना शेष है। यदि मिलर्स द्वारा राशि जमा नहीं किया जाता है तो, इस स्थिति में आगामी वर्ष 2020-21 के कस्टम मिलिंग बिल से कटौती किया जा सकता था।

चूंकि कस्टम मिलिंग ऑनलाईन बिल मॉड्यूल के आधार पर कस्टम मिलर्स को मुख्यालय द्वारा भुगतान किया जाता है। श्री बालाजी राईस मिल, बरमकेला के पूरक बिल निरस्त करने के संबंध में मुख्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया था, जिसके पश्चात सभी मिलर्स के बिलों को पुन: चेक करने पर उक्त 10 राईस मिलर्स के बिल में आधिक्य भुगतान की जानकारी हुई तथा इस संबंध में उक्तानुसार 8 मिलर्स से अधिक भुगतान की राशि वसूली हो चुकी है एवं शेष दो मिलर्स की वसूली दो-तीन कार्य दिवस में हो जाएगी।

इन राईस मिलर्स से हुई वसूली

जिन 10 राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग बिल मॉड्यूल के तकनीकी त्रुटिवश अधिक भुगतान हुआ और उनमें से 8 राइस मिलर्स से वसूली हो चुकी है, इनमें अनुराग ट्रेडर्स, गोपाल राईस मिल, गौरीशंकर राईस मिल, जगदीश राईस मिल प्रा.लि.,जय हनुमान राईस मिल, जगदीश राईस मिल प्रा.लि, मां अन्नपूर्णा राईस मिल, श्री राधाकृष्ण फेरो एलॉय प्रा.लि.राईस मिल शामिल है। शेष 2 राइस मिलर्स श्री बालाजी राईस मिल एवं श्री श्याम राईस मिल से वसूली की (Custom Milling) कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button