स्वास्थ्य

Danger Alarm : महाराष्ट्र में 81% बढ़े कोरोना के मामले, मुंबई में डबल

मुंबई, 7 जून। Danger Alarm : महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 1881 नए केस रिपोर्ट हुए। एक ही दिन में कोविड के नए मामलों में 81 फीसदी का उछाल देखा गया है जो कि चिंता में डालने वाली बात है।

18 फरवरी के बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एक बी.ए.5 का केस भी रिपोर्ट हुआ है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना का यह ट्रेंड खतरे की घंटी है।

मुंबई में डबल हो गए नए केस

मुंबई में मंगलवार को कोरोना (Danger Alarm) के 1242 नए मामले रिपोर्ट हुए जो कि सोमवार की तुलना में दोगुने हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 24 घंटे के दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। सोमवार को राज्य में कुल 1036 केस मिले थे वहीं मुंबई में 676 मामले सामने आए थे।

गौर करने वाली बात यह भी है कि सप्ताहांत में कम जांच होने की वजह से सोमवार को केस कम हो सकते हैं। महाराष्ट्र की कोविड टैली 78,96114 पर पहुंच गई है वहीं अब तक राज्य में 1,47,866 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बीजे मेडिकल कॉलेज की जीनोम सेक्वेंसिंग के मुताबिक पुणे की 31 वर्षीय महिला को बी. ए.5 का संक्रमण हुआ है। रिलीज में कहा गया कि महिला को कोई लक्षण नहीं था और वह होम आइसोलेशन में है।

महाराष्ट्र में अभी कोविड के 7429 सक्रिय मामले

महाराष्ट्र में अभी कोविड के 7429 सक्रिय मामले हैं। वहीं ज्यादातर ऐक्टिव केस मुंबई में हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.8 फीसदी हो गई है। पहले नंबर पर केरल है। सरकार के मुताबिक राज्य में रोज 25 हजार टेस्ट होते हैं।

अस्पतालों को टेस्ट बढ़ाने (Danger Alarm) का निर्देश दिया गया है। मुंबई के अस्पतालों में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं ऐसे में कोविड वॉर्ड का भी बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button