छत्तीसगढजुर्मराज्य

Dantewada Crime News : पिता अपने ही नवजात बच्चे का किया खून…

दंतेवाड़ा, 5 जून। Dantewada Crime News : दंतेवाड़ा जिले में नवजात बच्चे की घर से रहस्यमई तरीके से गायब होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस पिछले 13 दिनों से छानबीन में लगी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने नवजात के पिता को गिरफ्तार किया है, जिसने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर अपने बच्चे की हत्या की साजिश रची थी।

यूट्यूब पर सर्च कर बच्चे मारने का लिया आईडिया

मामले की जांच (Dantewada Crime News) के लिए एएसपी राजेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई थी। फिलहाल दोषी पिता को अपने नवजात बच्चे की हत्या के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जिले के बारसूर में  स्थित उपेट गांव में कुछ साल पहले दो नाबालिगों की शादी कराई गई थी। किशोर और किशोरी ने अपने रजामंदी से शादी की, जिसके बाद उन्हें एक बच्चा हुआ। शादी के बाद जल्दी बच्चा पैदा होने से नाराज पिता ने उसकी हत्या की साजिश रची। आरोपी ने यू-ट्यूब पर ‘बच्चे का अपरहण और मर्डर कैसे करें’ सर्च किया तो उसे वैसा वीडिओ मिला गया। वीडियो को देख आइडिया लेकर साजिश रची।

बीते 21 मई की रात पत्नी के पास सोए बच्चे को उठाकर ले जाने के बाद उसे रात भर गांव के ही नजदीक एक पुल के नीचे छिपाकर रखा और दूसरे दिन सुबह गांव के तालाब में फेंक दिया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि किसी को शक न हो, इसलिए हत्या के तीसरे दिन घर के पास एक खेत में बच्चे के कमर में बंधे काले धागे और गमछा को खेत में फेंक दिया। साथ ही एक मुर्गी को मारकर बच्चे की जगह पर उसके खून को छिड़क दिया, ताकि उसे देखने पर ऐसा लगे कि बच्चे को जंगली जानवर उठाकर ले गए हैं।नाबालिग लड़की से शादी को लेकर भी हो रही है जांच

नाबालिग शादी को लेकर होगी जांच

इस बीच (Dantewada Crime News) आरोपी नाबालिग पिता ने अपनी बच्चे की हत्या के बाद खुद बारसूर थाना में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के 13 दिन बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी नाबालिग पिता को पकड़ लिया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बच्चे की हत्या नाबालिग ने की है। अब नाबालिग के शादी के संबंध में जांच की जा रही है। बच्ची के माता-पिता दोनों नाबालिग हैं, इस मामले में आगे और कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button