जुर्मनई दिल्ली

Delhi Acid Attack : द्वारका में छात्रा पर बाइक सवार युवकों ने फेंका तेजाब, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर।Delhi Acid Attack : दिल्ली के द्वारका जिले इलाके में एक छात्रा पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। यहां सुबह करीब 9 बजे एक लड़के ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। छात्रा को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि (Delhi Acid Attack)थाना मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब 9 बजे PCR कॉल आई थी। पुलिस को बताया गया कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारों ने एसिड जैसे किसी पदार्थ का उपयोग करके हमला किया था। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी। उसने अपने परिचित 2 लोगों पर शक जताया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button