नई दिल्ली, 13 दिसम्बर। Delhi Mohalla Clinic : दिल्ली एमसीडी चुनाव में शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी नए साल पर दिल्लीवासियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में 1 जनवरी 2023 से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त होंगे। स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को सीएम केजरीवाल ने मंजूरी दे दी है।
दिल्ली में 1 जनवरी 2023 से मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ़्त में करा सकेंगे, इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब दिल्लीवासी सभी मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में करा सकेंगे।
CM Arvind Kejriwal ने दी जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो हमारा मिशन है। हेल्थकेयर बहुत महंगा हो गया है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।”
दिल्ली में महिलाओं के लिए अलग Mohalla Clinic
अभी तक 212 तरह के टेस्ट दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों पर मुफ्त में होते हैं। जिसके बाद अब सरकार ने 238 टेस्ट और बढ़ाकर अब 450 मेडिकल टेस्ट फ्री कर दिए हैं। दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल महिला मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था भी है। यहां गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोग से जुड़ी सभी तरह की दवाइयां, टेस्ट और अल्ट्रासाउंड मुफ्त किया जाता है। ये क्लीनिक पूरी तरह से महिलाओं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है।
AAP ने संदीप पाठक को बनाया राष्ट्रीय संगठन महामंत्री
वहीं, दूसरी ओर वहीं आम आदमी पार्टी ने एक और बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाया है।पंजाब और गुजरात में मिली सफलता के बाद आप ने संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाने का फैसला किया है। संदीप पंजाब और गुजरात में चुनाव प्रभारी थे।