व्यापार

Digital Currency : क्रिप्टो और एनएफटी को बिल गेट्स ने बताया बकवास

नई दिल्ली, 15 जून। Digital Currency : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स ने मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी जैसे प्रोजेक्ट की जमकर आलोचना की। उन्होंने क्रिप्टो और नॉन फंजिबल टोकन्स (NFT) जैसे डिजिटल एसेट्स और डिजिटल करेंसी को बकवास करार दिया। बिल गेट्स ने क्रिप्टो जैसी डिजिटल करेंसी में निवेश को एक बड़ा मूर्खतापूर्ण कदम करार दिया।

बिल गेट्स ने क्रिप्टो पर कसा तंज 

बिल गेट्स ने व्यंग्यात्मक लहजे में क्रिप्टो जैसी करेंसी (Digital Currency) का मजाक बनयाा। उन्होंने कहा कि बंदरों की महंगी डिजिटल छवियों को लेकर तंज कसा। बिल गेट्स ने कैलिफोर्निया के बर्कले में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यंग्यात्मक तौर पर कहा, यह एक तरह से बंदरों की महंगी डिजिटल इमेज जैसा है, जिससे हम दुनिया को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

पहले भी बिल गेट्स क्रिप्टो की कर चुके हैं आलोचना 

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब बिल गेट्स ने क्रिप्टो करेंसी की आलोचना की हो। इससे पहले भी बिल गेट्स बिट क्वॉइस को रिटेल इन्वेस्टमेंट के लिए खतरनाक करार दे चुके हैं। साथ ही क्वाइन मॉइनिंग को पर्यावरण के लिहाज से खतरनाक करार दिया है।

बिट क्वॉइन जैसी करेंसी में गिरावट 

बिट क्वॉइन में बीते सोमवार को 15 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि मंगलावर को बिट क्वॉइन में 5.4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह अमेरिका में बढ़ती महंआई को माना जा रहा है। साथ ही पॉप्युलर एनएफटी कलेक्नशन जिसमें सेलेब्रिटी फेवरेट Bored Ape Yacht Club (BAYC) में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टो करेंसी (Digital Currency) जैसे एसेट्स में निवेश को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर 30 फीसदी टैक्स लगाया है। यह टैक्स क्रिप्टो के घाटे और मुनाफे दोनों स्थितियों में लगाया जाएगा। इसका ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट भाषण में किया था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button