खेलजनसंपर्क छत्तीसगढ़

District level Para Athletics Competition : जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 दिसंबर। District level Para Athletics Competition : जिला स्तरीय पैरा  एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज  फिजिकल कॉलेज मैदान पेण्ड्रा में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले के वनांचल क्षेत्र से आए दिव्यांग महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।  पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री दिनेश सिंह  दाऊ ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमे गोला फेंक, भाला फेंक, तवा फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद,100 मीटर, 200 मीटर एवम 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित हुआ। विजेता खिलाड़ियों में सुंदर सिंह, वेद सिंह, प्रताप सिंह, कमल कुमार, लालचंद ,लाल बहादुर, मोहन,आशीष, तेरस ,सुरेश, सोमेश्वर ,जंत राम, रोहित ,राकेश, मोहनी मरावी, अंजना, मालती उर्मिला ओमवती एवम मानमती शमिल हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुकुंद मोंगरे, रामपाल कोर्चे, संदीप कुशराम, सुमन कुमार, धर्मेद्र ध्रुव, ब्रिकेश राजवाड़े, प्रज्ञावान रजवाड़े आदि का सहयोग रहा।

जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button