Double Murder : मौत बनकर घर आया दामाद…! ससुर को खाट से बांधकर बम से उड़ाया…धमाके में घर हुआ तहस-नहस…पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

बैकुंठपुर, 21 अक्टूबर। Double Murder : कोरिया जिले के बड़े साल्ही गांव में 14 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे हुआ दोहरी हत्याकांड पूरे क्षेत्र को झकझोर देने वाला साबित हुआ। छह दिनों की सतत निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और सूचना तंत्र की मदद से कोरिया पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पति-पत्नी का विवाद बना हत्याकांड की वजह
बैकुंठपुर पुलिस रक्षित केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने बताया कि इस दोहरी हत्या की जड़ में पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चला आ रहा आपसी विवाद और रुपयों की मांग थी। मुख्य आरोपी सुरेश ठाकुर उर्फ कनपुरिया अपनी पत्नी से नाराज था, जो ससुराल से घरेलू सामान लाकर अपने मायके में रह रही थी। सुरेश, पत्नी के परिजनों से 10 लाख रुपए की लगातार मांग कर रहा था, जिसे लेकर विवाद बढ़ता चला गया।
जिंदा जलाकर की गई निर्मम हत्या
घटना की रात सुरेश ठाकुर अपने साथी प्रदीप बैरागी के साथ ग्राम बड़े साल्ही पहुंचा। दोनों ने पहले नजदीकी पेट्रोल पंप से लगभग 20 लीटर पेट्रोल खरीदा और फिर सास-ससुर के घर जाकर अपने ससुर को खाट पर बांधकर पेट्रोल बम से उड़ा दिया, जिससे ससुर की मौके पर मौत हो गई। जबकि सास की दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
गिरफ्तारी के लिए चली सघन खोजबीन
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे और लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देते रहे। एसपी रवि कुर्रे ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेश ठाकुर अत्यंत शातिर है और मोबाइल का इस्तेमाल न कर पुलिस की निगरानी से बचने की कोशिश कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र से सुरेश और प्रदीप दोनों को गिरफ्तार किया।
तीसरा आरोपी भी पकड़ा गया, हथियार जब्त
इस मामले में तीसरे आरोपी सहदेव सूर्यवंशी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने दोनों को पलायन में मदद की थी।
उसके पास से एक देसी कट्टा और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
चार्जशीट की तैयारी शुरू
कोरिया पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट (Double Murder) दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और मामला जल्द न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने कहा, ऐसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है, अपराधियों के लिए कानून सख्त है और पुलिस तत्पर।