DP Selection in Congress : जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में…! रैंकिंग के आधार पर दावेदारों को PCC से इंटरव्यू के लिए फोन…16-17 अक्टूबर को इंटरव्यू

रायपुर, 15 अक्टूबर। DP Selection in Congress : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। रायपुर शहर और ग्रामीण कांग्रेस के लिए नए जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर रैंकिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और अब इंटरव्यू के लिए पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) की ओर से दावेदारों को फोन कॉल्स किए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, जिन दावेदारों की रैंकिंग मजबूत रही है, केवल उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है। रायपुर शहर और ग्रामीण के लिए 16 और 17 अक्टूबर को इंटरव्यू की तिथि तय की गई है। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व इन प्रमुख नामों से सीधा संवाद कर अंतिम चयन करेगा।
विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि जिन दावेदारों को अब तक फोन कॉल नहीं आया, वे चयन प्रक्रिया से लगभग बाहर माने जा रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि पार्टी नेतृत्व अब स्पष्ट नामों के साथ अंतिम चयन की ओर बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि इस बार जिला अध्यक्ष पद के लिए रैंकिंग सिस्टम के माध्यम से कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और ब्लॉक स्तर से मिली फीडबैक के आधार पर प्राथमिकता तय की गई है। यह प्रक्रिया कांग्रेस की आंतरिक संगठनात्मक मजबूती और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए अपनाई गई है।
अब सबकी निगाहें 16-17 अक्टूबर को होने वाले इंटरव्यू पर टिकी हैं, जब रायपुर शहर और ग्रामीण के लिए नए चेहरे सामने आएंगे और कांग्रेस के जिलों में नई संगठनात्मक संरचना (DP Selection in Congress) को अंतिम रूप दिया जाएगा।