छत्तीसगढजुर्म

Drinkers Beware : शराब पीने वाले सावधान ! सांप के बाद बोतल में मिला गुटखे का पैकेट

अम्बिकापुर, 12 नवंबर। Drinkers Beware : अगर आप छत्तीसगढ़ में शराब खरीद कर पीते हैं तो सावधान हो जाइए! यहां शराब की बोतलों में कुछ ऐसी चीजें मिल रही है जो आपको परेशान कर सकती है। दो दिन पहले जांजगीर-चांपा जिले में एक शराब की बोतल में मरा हुआ करैत सांप मिला था। इसके बाद अब कोरबा जिले में शराब की बोतल में गुटखे का पाउच मिला है। इसको लेकर शराब प्रेमियों में काफी आक्रोश है। शराब प्रेमियों का कहना है कि अगर शराब की बोतलों में ऐसी घातक चीजें मिलेंगी तो उनकी जान को खतरा है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा और कोरबा जिले में हाल ही में शराब की बोतलों में ऐसी चीजें मिली है। जिसने शराब प्रेमियों को टेंशन में डाल दिया है। दो दिन पहले जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में देशी शराब दुकान से एक युवक ने देशी शराब की एक बोतल खरीदी। उस बोतल को जैसे ही खोला तो उसके अंदर मरा हुआ जहरीला सांप मिला। जिसमें 14 अक्टूबर 2022 की सील भी लगी हुई थी। जब खरीददार ने सेल्समैन को बोतल दिखाया तो सेल्समैन ने जानकारी होने से इंकार कर दिया था। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त दिनकर वासनिक ने इस मामले की जांच की बात कही थी।

शराब की बोतल में मिला गुटके का पाउच

इसके बाद अब कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना इलाके के भुट्टा चौक स्थित देशी शराब की दुकान में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कुछ युवकों ने शराब खरीदी और दुकान परिसर से ही कुछ दूरी पर शराब पीने के लिए बैठ गए। उनमें से एक युवक ने जैसे ही शराब की बोतल देखी उसमें गुटके का पाउच तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद युवकों ने उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर कुछ मीडिया संवाददाताओं ने उक्त युवकों से संपर्क किया। उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर पूरी जानकारी दी। बार-बार सीलबंद देशी शराब की बोतल में इस तरह कुछ न कुछ मिलने से शराब प्रेमियों में भारी आक्रोश है।

गौरतलब है कि 18 दिन पहले कोरबा जिले (Drinkers Beware) के हरदी बाजार में संचालित देशी शराब दुकान से खरीदें शराब की बोतल में एक मरा हुआ मेंढक मिला था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसकी शिकायत खरीददार ने जब सेल्समैन से की थी। तब उसे दूसरी नई शराब की बोतल दी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button