छत्तीसगढ

Drug Free India Campaign : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान के शुभारंभ समारोह में पहुंचे

रायपुर, 14 मई। Drug Free India Campaign : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शान्ति सरोवर में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान के शुभारंभ समारोह में पहुंचे । मुख्यमंत्री बघेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर  विधायक सत्यनारायण शर्मा, गृह सचिव अरूण देव गौतम, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के डॉ. सचिन परब,  डॉ. बनारसी लाल शाह, ब्रम्हाकुमारी हेमलता, ऊषा बहन उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर सड्डू स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शांति सरोवर परिसर में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के शुभारंभ समारोह में पहुंचे। विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, गृह सचिव श्री अरूण देव गौतम, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के डाँ. सचिन परब,  डाँ. बनारसी लाल शाह, ब्रम्हाकुमारी हेमलता, ऊषा बहन उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार की है। नशा किसी मामले में फायदेमंद नहीं न शरीर के लिए ना व्यक्तित्व के लिए इससे नुकसान ही होता है। शराबबंदी के लिए हमने एक कमेटी का गठन किया है जिसके अध्यक्ष माननीय सत्यनारायण शर्मा जी हैं जिन्होंने अन्य राज्यों में जाकर भी अध्ययन किया है।

नशा मुक्त समाज होना चाहिए और ईश्वर ने जो इतनी सुंदर दुनिया बनाई है हमें परस्पर प्रेम और भाई चारे के साथ जीवन जीना चाहिये… मैं इस अभियान की सफलता के लिए आप सभी को पुनः शुभकामनाएं देता हूं। शासन की ओर से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी, वह सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button