जनसंपर्क छत्तीसगढ़

Dynamic Training : सी.सी.टी.वी. कैमरा इंस्टॉलेशन व सर्विसिंग एवं फास्ट फूड उघमी प्रशिक्षण 15 फरवरी से शुरू

महासमुंद, 08 फरवरी। Dynamic Training : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवकों के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरा इंस्टॉलेशन व सर्विंसिंग एवं फास्ट फूड उघमी प्रशिक्षण का निःशुल्क प्रशिक्षण 15 फरवरी से किया जा रहा है। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) टुटु बेहरा ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा।

प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर +91-07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर +91-79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर +91-93402-81974 पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button