रायपुर, 12 मई। E-Challan : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अब और भी मुश्किल हो गया है। कोर्ट ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 14 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है। इसमें 13 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और 1 के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया है।
नियम तोड़ने वालों पर ई-चालान नोटिस
दरअसल, यातायात पुलिस रायपुर ने आज यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बार-बार ई-चालान भेजने के बावजूद जुर्माना नहीं भरा जा रहा था। लिहाजा कोर्ट में मामला पेश करने के बाद इनके खिलाफ वारंट जारी किया।राजधानी रायपुर के अंदर यातायात नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ेगी, क्योंकि रायपुर ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 11 मई से ITMS सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ किया ई-चालान नोटिस जारी किया गया है।
अलर्ट करने के बाद भी नहीं दिया जवाब
बार-बार ई-चालान (E-Challan) नोटिस उल्लंघनकर्ता चालक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस, वॉयस कॉल, व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से भेजे गए, लेकिन ड्राइवरों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। यातायात पुलिस ने उल्लंघन करने वाले चालकों को उनके वाहन के पंजीकृत पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से ई-चालान नोटिस भी भेजा, लेकिन इसे हल्के में लेते हुए उन्होंने जानबूझकर ई-चालान जुर्माना नहीं पटाया, इसलिए ऐसे उल्लंघनकर्ताओं के मामले में कोर्ट की कार्यवाही शुरू की गई।
जिसके बाद कोर्ट ने 13 मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और एक मामले में स्थायी वारंट जारी किया गया है। उक्त मामलों में यातायात पुलिस द्वारा 4 उल्लंघन करने वाले चालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। शेष उल्लंघनकर्ताओं की तलाश की जा रही है।
कैमरे की मदद से हो रही है पहचान
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस रायपुर ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगाए गए आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ वर्ष 2019 से ई-चालान जारी किया जा रहा है। इसके तहत प्रमुख चौक चौराहों पर लाल बत्ती का उल्लंघन, लापरवाही से वाहन चलाना, गलत साइड ट्रैफिक, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहनों में तीन सवारी और स्टाफ लाइन का उल्लंघन करने पर ई-चालान नोटिस जारी किया जा रहा है। उल्लंघन करने वाले चालक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस, वॉयस कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए तमिल करवाया जा रहा है। ऐसे मामलों में जहां मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है, उल्लंघन करने वालों को उनके पंजीकृत पते पर स्पीड पोस्ट और यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके घरों पर नोटिस दिया जा रहा है।
जानबूझकर करते है उल्लंघन
उल्लंघन करने वाले चालकों द्वारा जानबूझकर ई-चालान नोटिस को बिना किसी कारण के लंबित कर रहे है, जिसे देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई शुरू की। इसके तहत यातायात पुलिस ने लंबित प्रकरणों को कोर्ट भेजने की कार्यवाही कर रही है। न्यायालय द्वारा 13 उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट और एक के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया है। यातायात पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 चालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
अपील
राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों से अपील है कि कृपया यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं उल्लंघन करने पर ई चालान (E-Challan) जारी होगा। निर्धारित समय अवधि में नहीं पटाने पर प्रकरण कोर्ट भेज दिया जाएगा। जहां से न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। असुविधाओं से बचने के लिए नियमों का पालन करें। जिनका ई चालान नोटिस जारी हो चुका है वह भी कृपया अपना इ-चालान तत्काल जमा करें, अन्यथा न्यायालय द्वारा कभी भी गिरफ्तारी वारंट जारी की जा सकती है। जिनके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।