छत्तीसगढशिक्षा

Education and Upbringing : उज्ज्वल भविष्य का आधार”, शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास का माध्यम है, बल्कि एक समृद्ध, सशक्त और संस्कारित समाज की नींव भी है- अनुज

बलौदाबाजार,  23 जून। Education and Upbringing : आज बलौदाबाजार विधानसभा के तिल्दा ब्लाक के ग्राम टोहडा के शास. उच्च. माध्य. विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ शामिल हुए धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा। इस अवसर पर देश के भविष्य, छात्र-छात्राओं को शिक्षा सामग्री, साईकल, वितरित कर शुभकामनाएं दी गईं और बच्चो के साथ वृक्षारोपण भी किये|

इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में शाला प्रवेशोत्सव मना रहे हैं, शाला प्रवेशोत्सव जिंदगी भर की खुशियों का शुभारंभ है एक नन्हा कदम विद्यालय की ओर और एक लंबी यात्रा ज्ञान, संस्कार और उज्ज्वल भविष्य गढ़ने का प्रारंभ होता है। इससे न केवल बच्चों की स्कूल तक पहुंच बढ़ेगी, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और सामाजिक सहभागिता को भी एक नई दिशा मिलेगी। प्रदेश सरकार के इस प्रयास से उम्मीद की जा रही है कि छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेगा और शिक्षा के माध्यम से सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण को गति मिलेगी।

वही विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा कि शिक्षा को जनअभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार की नई पहल है. इसका उद्देश्य शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारना है और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन करना है शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास का माध्यम है, बल्कि एक समृद्ध, सशक्त और संस्कारित समाज की नींव भी है। हर व्यक्ति को ज्ञान अर्जन की दिशा में बढ़ना चाहिए, क्योंकि यह उसका मौलिक अधिकार है।शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य भी यही है—हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना। भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाओं के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और ठोस प्रयास कर रही है ताकि प्रदेश की शिक्षा के स्तर को और बढ़ाया जा सके। मैं सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल कि शुभकामनाएँ देता हूँ आप सभी खूब पढ़ो लिखो और अपने गांव का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करो।

इस कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा ,विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा,अनिल अग्रवाल, संदीप यदु, स्वाति वर्मा,राम पंजवानी सहित शिक्षकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button