Entry in Modi Cabinet : आज छत्तीसगढ़ के एक सांसद को मिल सकती है मोदी कैबिनेट में एंट्री…जानें
रायपुर/भिलाई, 31 जनवरी। Entry in Modi Cabinet : देश के सियासी गलियारों में मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा चल रही है, बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में छत्तीसगढ़ को भी स्थान मिलना है। इन चर्चाओं के बीच आज छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले हैं। मुलाकात में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। फिलहाल छत्तीसगढ़ से एक मंत्री केंद्र में हैं, जबकि छत्तीसगढ़ को एक स्थान और मिल सकता है। दुर्ग सांसद विजय बघेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इसके अलावा जांजगीर के सांसद गुहाराम अजगले के नाम पर भी चर्चा का बाजार गर्म है। खैर, सब कुछ ठीक रहा तो इसकी घोषणा आज हो जाएगी। इसके लिए सांसद विजय बघेल को दिल्ली बुलाया गया है।
विजय बघेल ने भी दिया बड़ा बयान
वहीं मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर बीजेपी सांसद विजय बघेल ने भी बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि ‘कुछ लोग मेरे को बधाई देने लगे हैं, लेकिन बधाइयां मिलती रहती है मैं उसको आत्मसात करता हूं। प्रधानमंत्री किसी मंत्री के समान कम सम्मान सांसदों को नहीं देते, हम अपने आप को मंत्री के समान मानते हैं। लेकिन किसे मंत्री बनना है और किसे नहीं यह पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व तय करता है। फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अरुण साव समेत अन्य नेता दिल्ली गए हैं, उसकी जानकारी मुझे नहीं है कल मैं कमेटी की बैठक के लिए गया था और रात को वापस दिल्ली से आ गया था। मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया है, हम अपने दिमाग को शून्य रखते हैं। जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे।
छत्तीसगढ़ से 2 केंद्रीय मंत्री
छत्तीसगढ़ से यदि विजय बघेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलती है तो यहां से दो नेता केंद्रीय मंत्री हो जाएंगे। विजय बघेल को मंत्रिमंडल में शामिल करने के पीछे जातीय समीकरण भी बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओबीसी (कुर्मी) वर्ग से आते हैं।
इसलिए भाजपा की सत्ता वापसी की रणनीति (Entry in Modi Cabinet) में ओबीसी फैक्टर महत्वपूर्ण होता जा रहा है। इसीलिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में दुर्ग के सांसद विजय बघेल को शामिल करने की संभावनाएं काफी जताई (Entry in Modi Cabinet) जा रही हैं। इससे बीजेपी ओबीसी ट्रंप कार्ड खेल पाएगी।