EVP में लक्ष्य के करीब पहुंचा छत्तीसगढ़, सात दिनों में 25 फीसदी की बढ़त
EVP में लक्ष्य के करीब पहुंचा छत्तीसगढ़, सात दिनों में 25 फीसदी की बढ़त
रायपुर। देश में चल रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ने लम्बी छलांग लगाई है। बीते सात दिनों में 25 फीसदी बढ़त के साथ 78 फीसदी मतदाताओं ने सत्यापन कराया है।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी डेटा के अनुसार 15 नवम्बर 2019 तक की स्थिति में छत्तीसगढ़ में 53 फीसदी मतदाताओं ने सत्यापन कराया था। धीमी गति पर गंभीरता दिखाते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर विश्नोई सभी जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये समीक्षा बैठक ले रहे हैं, जिसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्ययोजना और रणनीति तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। साथ ही धीमे प्रदर्शन वाले जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा नोटिस भी जारी किया गया। लगातार समीक्षा के फलस्वरूप, 22 नवम्बर 2019 तक की स्थिति में 78 फीसदी मतदाताओं ने सत्यापन कराया है। जो कि शत प्रतिशत लक्ष्य के काफी करीब है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मतदाता सत्यापन के इस राष्ट्रव्यापी महत्वपूर्ण कार्यक्रम को 30 नवम्बर तक पूर्ण करें।
गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 सितम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक पूरे देशभर में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है।