जुर्म

Fake Acid Attack : पिता और बेटी मिलकर रची खतरनाक साजिश…! अपने हाथों पर ‘टॉयलेट एसिड’ डालकर खुद को बताया Victim…दोनों हाथों में बैंडेज बांधकर बटोरी सिम्पथी…खौफनाक कबूलनामा यहां पढ़ें

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। Fake Acid Attack : राजधानी दिल्ली में चल रहे चर्चित एसिड अटैक मामले में पुलिस जांच ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता के पिता ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही यह झूठी साजिश रची थी ताकि पुराने विवादों के चलते कुछ लोगों को फंसाया जा सके। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में सामने आया कि पीड़िता ने टॉयलेट क्लीनर में मौजूद सामान्य एसिड खुद अपने हाथों पर लगाया ताकि हमले को वास्तविक दिखाया जा सके। पिता ने बेटी से मिलकर यह फर्जी कहानी तैयार की और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

CCTV से खुला झूठ का जाल

पुलिस जांच में यह भी साबित हुआ है कि जिस वक्त लड़की ने दावा किया था कि उस पर एसिड फेंका गया, उस वक्त कथित आरोपी करोल बाग इलाके में मौजूद था। करोल बाग के CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति उसी समय अपनी बाइक से फैक्ट्री इलाके में जाता नजर आ रहा है। यह फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिया है और तकनीकी विश्लेषण से उसकी लोकेशन की पुष्टि भी कर दी है। CCTV और मोबाइल लोकेशन के ये सबूत लड़की और उसके पिता के आरोपों से बिल्कुल मेल नहीं खाते। इसके बाद पुलिस ने अब इस पूरे मामले को साजिश के तहत झूठा केस करार देने की दिशा में जांच तेज की है।

पीड़िता खुद लेकर आई थी टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाला एसिड

जांच में सामने आया है कि जिस एसिड का उपयोग कथित हमले में किया गया था, वह टॉयलेट क्लीनर में इस्तेमाल होने वाला सामान्य एसिड था, जिसे पीड़िता खुद लेकर आई थी। जानकारी के मुताबिक, लड़की ने इसे कॉलेज जाते वक्त अपने साथ रखा था और हमले को वास्तविक दिखाने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम पहले से तय किया गया था, ताकि यह मामला एक गंभीर एसिड अटैक की तरह सामने आए और पुलिस तुरंत कार्रवाई करे।

दिल्ली पुलिस अब पिता और बेटी दोनों के खिलाफ आपराधिक साजिश और झूठा षड्यंत्र की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कोई तीसरा पक्ष शामिल था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा, यह सिर्फ फर्जी केस नहीं, बल्कि कानून और पुलिस प्रणाली (Fake Acid Attack) के दुरुपयोग का मामला है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button