रायपुर

Floral Tribute : पहलगाम आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया के घर पहुंच कर विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने पुष्पांजलि अर्पित की,कहा-दिवंगत दिनेश मिरानिया जी को इंसाफ जरूर मिलेगा

रायपुर, 26 अप्रैल। Floral Tribute : बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल पहलगाम में शहीद हुए दिवंगत दिनेश मिरानिया जी के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकसंतप्त परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति दें।

परिवार को दिया सांत्वना

विधायक अग्रवाल ने परिजनों से मुलाकात की और कहा कि इस दुख को घड़ी में हम सब आपके साथ है और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि मिरानिया परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शोक की इस घड़ी में हमारी पूरी संवेदनाएं उनके साथ है । उनकी पीड़ा में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं।

दिवंगत दिनेश मिरानिया की पत्नि ने बताई आप बीती

दिवंगत दिनेश मिरानिया की पत्नि नेहा मिरनिया ने विधायक डॉ संपत अग्रवाल से अपनी आप बीती बताई । नेहा मिरानिया ने बताया कि जब आतंकी हमला हुआ था उस समय मैं अपना फोन पति दिनेश मिरानिया को देकर वॉशरूम गई थी।जब निकली तो घटना हो चुकी थी ,उस समय दिनेश मिरानिया के साथ उनकी बेटी थी । बेटी के हाथ में भी काफी चोट लगी है। साथ ही बताया कि बेटा और बेटी आज भी उसी भय से गुजर रहे है । एक एक पल आंखों के सामने घूम जाता है। दोनो बच्चे अभी छोटे है । कुछ भी काम करने से पहले दिनेश और मै(नेहा मिरानिया दिनेश मिरानिया की पत्नि) बात करते थे। अब आंखों के सामने अंधेरा जैसा लगता है ।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट किया है। पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है। घिनौनी आतंकवादी घटना में प्रदेश ने अपना एक बेटा खो दिया है। दिवंगत दिनेश मिरानिया जी को इंसाफ जरूर मिलेगा ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button