छत्तीसगढराज्यव्यापार

Footwear Market : टीम कैट ने व्यापारियों को उधम आधार पंजीकरण के लाभों से कराया अवगत

रायपुर, 21 मई। Footwear Market : कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी के नेतृत्व में टीम कैट ने डुमरतराई फुटवियर मार्केट के व्यापारियों को उधम आधार पंजीकरण के लाभों से व्यापारियों को अवगत कराया।

इस मौके पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे उपस्थित रहे।

उद्योग आधार पंजीकरण से व्यापारी MSME श्रेणी में आएंगे

जितेन्द्र दोशी एवं कार्यकारी अध्यक्ष परमानन्द जैन ने बताया कि टीम कैट ने व्यापारियों (Footwear Market) को उधम आधार पंजीकरण से व्यापारियों को होने वाले लाभों की जानकारी देने के लिए डुमरतराई फुटवियर मार्केट के व्यापारियों से मुलाकात किया। दोनों व्यापारी नेताओ ने कहा उद्यम आधार पंजीयन से व्यापारी MSME श्रेणी के अंतर्गत आएंगे और प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के आधार पर दिए जाने वाले ऋण को बैंकों और वित्तीय संस्थानों से आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

Footwear Market: Team Cat sensitizes traders on the benefits of enterprise Aadhaar registration

डुमरतराई फुटवियर व्यापारियों को बनाया कैट की सदस्य

आज देश के व्यापारिक समुदाय जो लगभग 40 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है और लगभग 115 लाख करोड़ का सालाना कारोबार कर रहा है। COVID महामारी से प्रभावित व्यापारी अब बैंकों से आवश्यक वित्त सहयता प्राप्त करके अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सकेंगे। उन्होनें आगे कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए व्यापारियों से कैट की सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया और डुमरतराई फुटवियर मार्केट के व्यापारियों को कैट की सदस्य बनाया गया।

बैंकों से बिना गारंटी सहित कम ब्याज पर दर पर मिलेगा कर्ज

कैट सी.जी चैप्टर के प्रदेश महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह एवं कार्यकारी महामंत्री भरत जैन ने कहा कि उद्यम आधार से पंजीकृत व्यापारियों को बैंकों कम ब्याज दर पर प्राथमिकता मे बिना गांरटी के कर्ज दिया जायेगा। विदेश में ट्रेड एक्सपों के लिए वित्तीय सहायता। इसके अलावा अब व्यापारियों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के कई अन्य लाभों को भी प्राप्त किया जा सकेगा जिनका लाभ एमएसएमई श्रेणी के व्यापारी अभी उठा रहे हैं। जिससे वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

व्यापारियों से मुलाकात (Footwear Market) में टीम कैट के पदाधिकारी नितेश कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष, रायपुर होलसेल फुटवियर एसोसियेशन) जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, भरत जैन, प्रीतपाल सिंह बग्गा, विष्णु सचदेव, संतोष माखीजा, शिवकुमार गंगवानी, मोहन पंजवानी, महेश सितानी, निखिल जैन एवं अन्य व्यापारीगण मुख्य रूप उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button