जनसंपर्क छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

Free Ayush Health Camp : निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर 9 सितम्बर को

बलौदाबाजार, 05 सितम्बर। Free Ayush Health Camp : जिला आयुष विभाग अंतर्गत शासकीय आयुर्वेद औषधालय डमरू द्वारा विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रथम आयुष शिविर का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला रसेड़ी (सोनाडीह) में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा।

आयुष चिकित्सा पध्दतियों एवं उनके सिध्दांतो द्वारा बार-बार सर्दी, खांसी होना,नये पुराने रोग वातरोग, उदररोग,अर्श, बवासीर, भगंदर, श्वासरोग, स्त्रीरोग, चर्मरोग, लकवा, पीलियां, पुराने टायफाईट झिनझिनी वातरोग गैस्टींग भूख न लगना, बाल झड़ना एवं पकना नींद नहीं आना आदि बीमारियों का आयुर्वेदिक चिकित्सा पध्दति द्वारा दिनचर्या, ऋतुचर्या, रात्रिचर्या योग व आसन आदि का पालन करके सेहत को बेहतर बनाने हेतु तथा विभिन्न नये व पुराने सभी बिमारियों की चिकित्सा हेतु निःशुल्क चिकित्सा निदान परामर्श एवं औषधि वितरण की जायेगी। शिविर में भाग लेने के लिए परिचय पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड साथ में लेकर आना अनिवार्य है। उक्त जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.एल.एस ध्रुव के द्वारा दी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button