छत्तीसगढराज्यव्यापार

Street Vendors : छोटे व्यापारियों को मिलेगी पहचान पत्र के साथ जगह, नगर निगम की पहल

रायपुर, 11 मई। Street Vendors : सड़क के किनारे अपनी दुकानें चलाने वाले छोटे फुटपाथ विक्रेताओं को उनके व्यवसाय में गति देने रायपुर नगर निगम ने एक पहल की है। मेयर एजाज ढेबर के निर्देश पर ऐसे वेंडरों को पहचान पत्र के साथ सुव्यवस्थित व्यवसाय से जोड़ने की शुरुआत की गई है।

Street Vendors: Small traders will get place with identity card, initiative of Municipal Corporation

श्रम दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पथ विक्रेताओं के परिश्रम को सम्मानित कर पहचान पत्र प्रदान करने की शुरूआत की है।

जोन स्तर पर मिलेगी वित्तीय सहायता की जानकारी

इन विक्रेताओं (Street Vendors) को पहचान मिलने से न केवल इनकी समुचित व्यवस्थापन सुनिश्चित होगा, बल्कि सुविधाजनक व्यवसाय के जरिए ये अपनी आजीविका का बेहतर संचालन कर पाएंगे। महापौर ढेबर ने कहा कि, पथ विक्रेताओं का उचित व्यवस्थापन बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए जोन स्तर पर जी.आई.एस. सर्वेक्षण कर पथ विक्रेताओं एवं स्थल का चिन्हांकन किया गया है। उसके बाद जोन स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से वित्तीय सहायता की पूरी जानकारी दी जाएगी।

69 वेंडिंग जोन किए चिन्हांकित

शहरी विक्रय समिति की अनुशंसा के अनुरूप रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 69 वेंडिंग जोन चिन्हांकित किए गए है। जिसमें चिन्हित 7284 पथ विक्रेताओं का व्यवस्थापन किया जाएगा। महापौर ढेबर ने आगे बताया सभी जोन के पथ विक्रेताओं को अतिशीघ्र परिचय पत्र दिए जाएंगे।

व्यवसायियों को सहायता के लिए होगी नोडल एजेंसी

इन लघु व्यवसायियों (Street Vendors) को आर्थिक स्वावलंबन व सम्मान पूर्वक व्यवसाय से जोड़ने विभिन्न वित्तीय सहायता संबंधी जानकारी देने, जोन स्तर पर विशेष शिविर आयोजित होंगे। जिसमें उन्हें व्यवसाय से जुड़ी बारीकियों, शहरी स्वच्छता, साफ-सफाई व नगर विकास में उनकी भागीदारी पर भी चर्चा होगी। इन व्यवसायियों को सहायता उपलब्ध करने के लिए शहरी आजीविका मिशन नोडल एजेंसी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button