जनसंपर्क छत्तीसगढ़

Gift of Development Works : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर, 27 सितम्बर। Gift of Development Works : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात।134.66 करोड़ की लागत वाली शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री ने 473.17 करोड़ रूपए की लागत वाले तेलीबांधा चौक और रिंग रोड़ क्रमांक 1 से अग्रसेन धाम  चौक लाभांडी तक 6 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज का किया भूमिपूजन।मुख्यमंत्री बघेल ने खारून रिवर फ्रंट निर्माण , माडर्न तहसील भवन एवं  नए जिला पंजीयक कार्यालय के निर्माण की रखी आधारशिला।

मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस वे (टेमरी) से माना व्हीआईपी मार्ग पर ऐलिवेटेड कारिडोर सहित रिंग रोड़ 01 उद्योग भवन के समीप एनएच 53 पर फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु किया भूमिपूजन।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button