GM आलोक कुमार ने किया आजाद हिंद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का निरीक्षण, यात्रियों से किया संवाद
रायपुर, 24 सितंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने आज भाटापारा से रायपुर के बीच गाड़ी संख्या 02280 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द सुपर फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन में निरीक्षण कर यात्रियों से सीधा संवाद किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सामान्य, स्लीपर एवं वातानुकूलित कोचों मे यात्रियों से संवाद कर यात्री सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
दरअसल, कोरोना संकटकाल के दौरान कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। जैसे जैसे कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होती जा रही है वैसे वैसे ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से करने रेलवे प्रशासन ने पहल शुरू कर दिया है। जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है,उसमे यात्रा कर रहे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्क्त न हो इसका भी ध्यान रेलवे रख रहा है। यही कारण है कि रेलवे के मातहत अफसर स्वयं ही यात्रियों से मिलकर उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश की है।
इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के GM आलोक कुमार ने गाड़ी संख्या 02280 हावड़ा – पुणे आजाद हिन्द सुपर फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोचों एवं एसी कोचों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का निरीक्षण किया तथा यात्रियों से संवाद कर साफ-सफाई एवं स्वच्छता तथा यात्री सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। GM से वार्ता के दौरान ज्यादातर रेल यात्रियों ने ट्रेनों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान GM ने रेल यात्रियों से संवाद करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान आप सभी साफ-सफाई एवं स्वच्छता का भरपूर ध्यान रखें एवं उपलब्ध कुड़ेदान का समुचित उपयोग करें । साथ ही स्वच्छता के संदर्भ में कहा कि आप सभी के सहयोग से स्टेशनों व ट्रेनों में साफ सफाई एवं स्वच्छता संभव है । साफ़-सफाई व स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है , इसके लिए हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा, निरंतर प्रयास करना होगा ।
महाप्रबंधक आलोक कुमार ने संवाद के दौरान यात्रियों से आग्रह किया कि कोरोना के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मास्क लगा कर ही यात्रा करें।