छत्तीसगढस्वास्थ्य

Ajadi ka Amrt Mahotsav : आयुष्मान स्वास्थ्य मेला में 3483 हितग्राही हुए लाभान्वित

रायगढ़, 18 अप्रैल। Ajadi ka Amrt Mahotsav : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कलेक्टर भीम सिंह के दिशा-निर्देशन में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर एवं बरमकेला में आयुष्मान हेल्थ मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 3483 हितग्राही लाभान्वित हुए। पुसौर में नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश थवाईत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष किशोर कसेर, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल, बीएमओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी, डॉ.दिनेश नायक, चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय पटेल, बीपीएम केशल जायसवाल, बीपीएम नवीन शर्मा, बायोमेडिकल इंजीनियर नीतिराज सिंह, एम.एस.पटनायक सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने आए हितग्राही उपस्थित रहे।

50 लोगों का बनाया हेल्थ कार्ड

पुसौर में आयोजित आयुष्मान हेल्थ मेला (Ajadi ka Amrt Mahotsav) में 1729 हितग्राही लाभान्वित हुए। शिविर में 30 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड एवं 50 लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया गया। वहीं 10 व्यक्यिों ने रक्तदान भी किया और तीन लोगों ने अपना देहदान मेडिकल कालेज रायगढ़ को किया। इसी तरह बरमकेला में 1754 हितग्राही लाभान्वित हुए। जिनमें 56 लोगों का हेल्थ आईडी कार्ड, 53 का आयुष्मान कार्ड, 234 लोगों का मोतियाबिंद जांच एवं 16 लोगों ने रक्तदान किया।

सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया आयुष्मान स्वास्थ्य मेले में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुख कैंसर की जांच की जा रही है। साथ ही यहां डिजीटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड बनाये जा रहे है। इसी तरह जागरूकता तथा स्वास्थ्य शिक्षा, बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं, टेली कंसल्टेशन तथा रेफरल एवं योग, ध्यान जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं को जनमानस तक पहुंचाने और उन्हें उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।

विकासखण्डवार सीएचसी में 22 अप्रैल तक चलेगा आयुष्मान हेल्थ मेला

आयुष्मान हेल्थ मेला (Ajadi ka Amrt Mahotsav) का आयोजन जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में प्रात:10 से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। जिसके तहत 19 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग एवं धरमजयगढ़ में, 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा, सारंगढ़ एवं तमनार में एवं 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरसिया एवं लैलूंगा में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button